Video Of Day

Latest Post

राजधानी रांची में विभिन्‍न मंडलों ने निकाली झांकी

रांची। राजधानी के विभिन्‍न मंडलों द्वारा शनिवार को झांकी निकाली गई। श्री महावीर मंडल महानगर समिति द्वारा बेहतरीन झांकी को पुरस्‍कृत किया गया। शहर के कई मंदिरों को सजाया भी गया है। पुलिस ने भी रामनवमी पर सुरक्षा के पुख्‍ता इंतजाम किए हैं। चौक-चौराहे पर कैमरे लगाए गए हैं।
चुटिया से निकाली गयी भब्य झांकी
पिठोरिया महावीर मंडल के तत्वधान में निकाली गई झांकी
शिव मंदिर महावीर मंडल द्वारा निकाली गई भब्य झांकी
हिनू महावीर मंदिर को भव्य रूप से सजाया गया है
पुलिस ने शहर के विभिन्न चौक चौराहो में तत्काल 46 कैमरा लगाए गए हैं। 170 कैमरा लगाने का लक्ष्य है। रामनवमी के मौके पर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर एसएसपी मॉनिटरिंग करेंगे।  कंट्रोल रूम में डीएसपी सीसीआर टीके झा ने निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कई दिशा निर्देश दिया।

No comments