Video Of Day

Latest Post

आवासीय विद्यालय के बाथरूम में लटकती मिली लड़की की लाश

जामताड़ा। जामताड़ा थाना क्षेत्र के दुलाडीह गांव स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय के बाथरूम में शनिवार सुबह एक छात्रा की लाश बरामद की गई। लड़की इसी स्कूल में 9वीं की छात्रा थी। उसका शव, बाथरूम में फंदे से लटकता पाया गया। पुलिस इसे आत्महत्या मान रही है। वहीं, लड़की के परिजन इसे स्कूल प्रबंधन द्वारा टॉर्चर किए जाने का परिणाम बता रहे हैं।

परिजनों ने किया हंगामा
छात्रा की पहचान जामताड़ा के वीरगांव श्यामपुर निवासी शाहिना खातून (16) के रूप में की गई। वो विकलांग थी। इधर, घटना की सूचना मिलने के बाद लड़की के परिजनों ने कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय में जमकर हंगामा किया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पाेस्टमॉर्टम के लिए भिजवा दिया और लोगों को समझाकर शांत करवाया।

ऐसे हुई घटना
पुलिस के अनुसार, शाहिना सुबह फ्रेश होने के लिए बाथरूम गई। यहां उसने बाल्टी काे उल्टाकर उसके ऊपर चढ़ गई और अपने दुप्पटे के सहयोग से फंदा बनाकर झूल गई। बाथरूम का दरवाजा काफी देर तक बंद रहने के कारण सभी को शंका हुई और दरवाजा तोड़ा गया। अंदर शाहिना ने फांसी लगा ली थी।

सहेलियों ने कहा-विकलांगता से थी परेशान
शाहिना की सहेलियों ने बताया कि वो अपनी विकलांगता को लेकर काफी दुखी रहती थी। वो अक्सर कहा करती थी कि उसका मन नहीं लग रहा है। वहीं, शाहिना के परिजनों का आरोप है कि बेटी को खाने के लिए हमेशा कतार में लगना पड़ता था और यही उसे काफी खलता था।

No comments