Video Of Day

Latest Post

सीरिया में रूस का प्लेन क्रैश, 32 की मौत

मास्कोमंगलवार को रूस का एक सैन्य विमान प्लेन क्रैश हो गया। क्रू मेंबर सहित प्लेन में कुल 32 यात्री सवार थे। रूस के रक्षा विभाग ने इस बात की पुष्टि की है कि प्लेन में सवार सभी यात्रियों की मौत हो गई है। प्लेन में 26 यात्री तथा 6 चालक दल के सदस्य सवार थे। रूसी मीडिया की खबरों के अनुसार दुर्घटना सीरिया के तटीय शहर लताकिया के पास हुई है। शुरुआती खबरों के अनुसार रूस का ये सैन्य विमान खमेमिम एयरबेस पर उतरते हुए हादसे का शिकार हो गया।

No comments