Video Of Day

Latest Post

लातेहार के पहाड़ी हनुमान मंदिर में होती विशेष पूजा अर्चना

लातेहार। जिला के पहाड़ी हनुमान मंदिर में विशेष पूजा अर्चना होती हैरामनवमी के दिन पूरे प्रमंडल से भक्तो की लम्बी कतार लग जाती है पहाड़ी हनुमान मंदिर में सुबह आज 5 बजे से ही भक्तो ने आना शुरु कर दिया। वही अगर बात करें रेलवे स्टेशन की तो वहाँ भी आज भक्तो की भीड़ देखने को मिल रही है। दूर दराज से लोग यहाँ हर साल आते है। पहाड़ के ऊपरी शतह पर ब्रिजमान हनुमान जी के मंदिर का अनोखा मिशाल है। ये 70 साल पुराना प्राचीन मंदिर है। बात करे सुरक्षा की तो काफी संख्या में मंदिर के चारो तरफ प्रशासन निगरानी करते नजर आई। हर जगह पर पुलिस बल आज तैनात की गई है।


No comments