विद्यार्थियो ने
बिजनेस ऑफ लाइफ पर प्रेम रावत के जीवंत भाषण को सुना
रांचीI राजधानी के कांके
स्थित बिरसा कृषि विश्वविद्यालय के रांची कृषि कॉलेज के सभागार में सात अप्रैल को इंटरनेशनल
पीस स्पीकर प्रेम रावत के भाषण का जीवंत प्रसारण हुआ। ‘बिजनेस ऑफ लाइफ’ बिषय पर आधारित इस जीवंत प्रसारण को कृषि
कॉलेज के यूजी और पीजी के विद्यार्थियो और टीचर्स ने सुनाI श्री रावत ने जीवन जीने
की कला पर प्रकाश डालते हुए सभी समस्यों का हल अपने आस- पास खोजने की सलाह दी। रावत ने स्वंय को
जानने, अपनी मजबूती और कमी पर मंथन करने और गलतियों को स्वीकार करने की आदत डालने
की सुझाव दिया। अपने में शांति को खोजने और मानवता की राह अपनाने के सलाह दी।
इटली
और ब्राजील के सरकार ने प्रेम रावत को इंटरनेशनल अम्बेसडर ऑफ पीस से नवाजा है। ये
इंटरनेशनल यूथ पीस फाउंडेशन के संस्थापक भी हैं। मौके पर विद्यार्थियो ने साइनअप
फॉर पीस बैनर पर हस्ताक्षर किए। इसका आयोजन यूथ पीस फाउंडेशन, रांची के सूरज
कुमार, श्रेया, सोनम और सुभम ने किया और डॉ नैयर अली के समन्वय
से किया गया। मौके पर डीन एग्रीकल्चर डॉ राघव ठाकुर ने विद्यार्थियो ने कहा के
शांति सभी जगह मौजूद है। इसे अपने में और आस-पास खोजना होगा। मौके पर डॉ एसके पाल,
डॉ देवेन्द्र प्रसाद, डॉ राकेश कुमार, डॉ रवि प्रसाद, डॉ आशा सिन्हा और डॉ परवेज
आलम भी मौजूद थेI
कमी पर मंथन और गलतियों को स्वीकारने की दी सलाह
Reviewed by दैनिक झारखंड
on
April 07, 2018
Rating: 5
No comments