Video Of Day

Latest Post

कॉमेडियन कपिल शर्मा के फैन्स के लिए बुरी खबर

मुंबई। कॉमेडियन कपिल शर्मा के फैन्स के लिए बुरी खबर है। लंबे समय से विवादों में चल रहे कपिल का शो 'फैमिली टाइम विद कपिल शर्मा हमेशा के लिए बंद हो रहा है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, सोनी चैनल ने सिर्फ 3 एपिसोड के बाद ही कपिल के शो को हमेशा के लिए बंद करने का फैसला किया है। एक पॉपुलर वेबसाइट ने सोर्सेज के हवाले से बताया- कपिल के अनप्रोफेशनल रवैये के चलते चैनल ने सोमवार को ये फैसला किया।  

एडिटर को दी थी गाली...
पिछले कुछ दिनों से कपिल अपनी जिंदगी के सबसे बुरे दौर से गुजर रहे हैं। कुछ दिनों पहले उन्होंने एक एंटरटेनमेंट वेबसाइट के एडिटर को गालियां दीं। कपिल का आरोप है कि वो उनके खिलाफ नेगेटिव खबरें छापते हैं। इससे पहले कपिल ने एडिटर के साथ-साथ अपनी कथित एक्स-गर्लफ्रेंड प्रीति सिमोस और उनकी बहन नीति सिमोस के खिलाफ 25 लाख रुपए ऐंठने की कोशिश का आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज कराई थी।

1 comment: