सचिवों से मिलकर मांगें रखी शिक्षक नियुक्ति के अभ्यर्थियों ने
रांची। हाई स्कूल परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों
ने सूबे के शिक्षा सचिव और कार्मिक सचिव से सोमवार को मुलाकात की। उन्हें मांगों से
संबंधित ज्ञापन सौंपा। अभ्यर्थियों ने कहा कि हाई स्कूल शिक्षक नियुक्ति परीक्षा
का रिजल्ट जल्द निकाले जाने की मांग की। उन्होंने कहा कि प्राथमिक शिक्षक के लिए
आरक्षित 25 फीसदी सीट के खाली रह जाने की स्थिति में उसे सीधी नियुक्ति से भरे जाने
का प्रावधान है। कार्मिक विभाग की नियुक्ति नियमावली में यह स्पष्ट है। उसमें कहा गया
है कि हाई स्कूल शिक्षक नियुक्ति में 25 प्रतिशत सीट, जो प्राथमिक शिक्षक
के लिए रिजर्व रखा गया है, के खाली रह जाने पर उसे सीधी
नियुक्ति से भरा जायेगा।
झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (जेएसएससी) द्वारा निकाले
गए विज्ञापन में इसका कोई जिक्र नहीं है। इसे लेकर छात्र असमंजस में है। अभ्यर्थियों
ने बताया कि बीते चार अप्रैल को वे आयोग गए थे। वहां सचिव और परीक्षा नियंत्रक से मिले।
उनसे बात हुई उन्होंने कहा कि प्राथमिक शिक्षक के लिए आरक्षित 25 फीसदी सीट खाली रह
जाने की स्थिति में रिक्त ही रहेगा। इसे सीधी नियुक्ति से नहीं भरा जायेगा। अभ्यर्थियों
का कहना है कि इससे चार हजार पदों के खाली रह जाने की आशंका है। ऐसी स्थिति में शिक्षकों
की 18 हजार वेकैंसी घटकर 14 हजार रह जाएगी। अभ्यर्थियों का कहना है कि राज्य में
शिक्षकों की पहले से ही कमी है। विद्यार्थियों का पठन-पाठन काम प्रभावित हो रहा है।
इस स्थिति में हालात और बदतर हो जाएंगे।
No comments