Video Of Day

Latest Post

जिले के उर्दू शिक्षकों की वक्‍फ बोर्ड में प्रतिनियुक्ति


रांची। अंजुमन इस्‍लामियां के निर्वाचन और मतगणना के लिए रांची जिले के 30 उर्दू शिक्षकों की प्रतिनियुक्ति झारखंड राज्‍य सुन्‍नी वक्‍फ बोर्ड में की गई है। इस संबंध में रांची जिला शिक्षा अधीक्षक ने आदेश जारी कर दिया है। शिक्षकों की प्रतिनियुक्ति 21 अप्रैल से 23 अप्रैल तक के लिए की गई है। उन्‍हें आड्रे हाउस स्थित झारखंड राज्‍य सुन्‍नी वक्‍फ बोर्ड के मुख्‍य कार्यपालक पदाधिका‍री को रिपोर्ट करनी है। अंजुमन इस्‍लामियां का निर्वाचन 22 अप्रैल को और मतगणना 23 अप्रैल को होना है। ये शिक्षक इटकी, रातू, नगड़ी, कांके, रांची-1 और रांची-2 स्थित विभिन्‍न स्‍कूलों में कार्यरत हैं। शिक्षकों को निर्धारित तिथि और समय पर योगदान देने का निर्देश दिया गया है। प्रतिनियुक्‍त कर्मियों को निर्देश दिया गया है कि वे अंजुमन इस्‍लामियां वक्‍फ बाईलॉज के अनुसार चुनाव संयोजक के दिशा-निर्देशन में काम करना सुनिश्चित करेंगे।

No comments