Video Of Day

Latest Post

धौनी के परिवार ने खोला एक और शो रूम


रांची। भारतीय क्रिकेट के पूर्व कप्‍तान महेंद्र सिंह धौनी के परिवार ने एक और नया शो रूम रांची में खोला। कॉस्मिक ग्रुप ने रातू रोड के हेहल में केटीएम का शो रूम खोला। इसका उदघाटन केटीएम के रिजनल मैनेजर सतपाल ने किया। इस अवसर पर धौनी के पिता पान सिंह सहित परिवार के अन्‍य सदस्‍य उपस्थित थे। कंपनी के एमडी गौतम गुप्‍ता और जयंती गुप्‍ता ने बताया कि शो रूम में एक्‍सचेंज और फाइनांस की सुविधा भी दी जाएगी। इस अवसर पर हेमंत जैन, निशांत सिंह, गुड्डू सिंह सहित अन्‍य मौजूद थे।

No comments