पूर्व सीएम बाबूलाल के आने की तैयारी हुई
रामगढ़। झाविमो की जिला कमेटी की बैठक मंगलवार
को रामगढ़ में हुई। इसमें पार्टी सुप्रिमो सह पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी के
12 अप्रैल को आने की तैयारी पर चर्चा हुई। श्री मरांडी रामगढ़ नगर परिषद चुनाव में
झाविमो अध्यक्ष पद के प्रत्याशी राजू कुमार बेदिया और उपाध्यक्ष अनवर हुसैन के
पक्ष में प्रचार के लिए आ रहे हैं।
मौके पर जिला अध्यक्ष राजीव जायसवाल, पूर्व
जिला अध्यक्ष गोविंद बेदिया, केन्द्रीय सदस्य दुर्गाचरण प्रसाद, महेन्द्र
सिंह, विजय जायसवाल, महासचिव घनश्याम प्रसाद, झाविमो
चिकित्सा प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष बिनू कुमार महतो युवा टाइगर, सुनीता
देवी, जिम्मी रिवाट, गोपी प्रजापति, अखिलेश
प्रसाद, अजित गुप्ता, कृष्ण कुमार केवट, ज्ञानी
महतो, दिलीप कुमार महतो, सचिन
कुमार, सुनील चक्रवर्ती, प्रदीप महतो, संदीप
जायसवाल, छटू केवट सहित अन्य उपस्थिति थे।
No comments