Video Of Day

Latest Post

गिरिडीह: जमीन धंसने से 6 घरों में पड़ी दरार, 50 लोग हुए प्रभावित

गिरिडीह। बनियाडीह के अकदोनीखुर्द क्षेत्र में सोमवार को अचानक जमीन धंसने की घटना से हड़कंप मच गया। तेज आवाज के साथ करीब 300 मीटर के दायरे में जमीन और आधा दर्जन घरों में दरार पड़ गई। लोगों को एक बार तो लगा कि ये भूकंप का झटका है। हादसे के बाद लोग अपने-अपने घरों को खाली कर सुरक्षित स्थान पर जा रहे हैं। इस घटना के बाद लोग खुले में रहने को मजबूर हो गए हैं।

पहले भी हो चुकी है ऐसी घटना
दरअसल, इस पूरे इलाके में कोयला का खनन किया जाता है। करीब 5 हजार तो अवैध खनन ही है। इलाके के जमीन के नीचे अधिकांश हिस्सा खोखला हो चुका है। ऐसे में जमीन धंसने की ऐसी घटना यहां आमतौर पर होती रहती है। लोगों का आरोप है कि प्रशासन की ओर से उनकी कोई सहायता भी नहीं की जा रही है।

जोर की आवाज के साथ कांपने लगी जमीन
लोगों ने बताया कि सुबह करीब साढ़े 8 बजे के करीब लोग अपने-अपने काम में व्यस्त थे। इसी दौरान अचानक जोरदार गड़गड़ाहट की आवज आने लगी। लोग कुछ समझ पाते कि वहां की जमीन कांपने लगी और जमीन में लंबी-लंबी दरारें पड़ गई। इस दौरान कई घर भी इसके चपेट में आ गए और उनपर भी दरारें पड़ गई। करीब आधा दर्जन परिवार इस घटना के बाद से खुले मैदान में रहने को मजबूर हो गया है।

No comments