Video Of Day

Latest Post

झाविमो प्रत्‍याशियों ने किया दौरा


रामगढ़। झाविमो के प्रत्‍याशियों ने रविवार को नगर परिषद क्षेत्र के गोस्सा, चेटर, कोठार आदि गांव का दौरा किया गया। इसमें के अध्यक्ष पद के प्रत्याशी राजू कुमार बेदिया, उपाध्यक्ष अनवर हुसैन शामिल थे। नुकड़ सभा भी जगह जगह पर किया गया। इसका संचालन झाविमो चिकित्सा प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष बिनू कुमार महतो युवा टाइगर ने किया। मौके पर जिला अध्यक्ष राजीव जायसवाल, महासचिव घनश्याम प्रसाद, वसूद तिवारी, अजीत गुप्ता, नरेश मुंडा, गोपी प्रजापति, बबली सिंह, तापेश्वर महतो, सागर मुण्डा, कृष्णा केवट, सचिन कुमार आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।

No comments