झारखंड में डेरा डाला हास्य कलाकार राजपाल यादव ने
- लव स्ट्रीट की कर रहे शूटिंग
राजपाल यादव ने कहते हैं कि रांचीवासी ह्दय से अच्छे हैं। इनकी मासूमियत, सहयोगत्मक रवैया बहुत अच्छा लगा। मौसम सुहाना और व प्रदूषणरहित है। पहली बार रांची में शूूटिंग कर हूं। वर्ष 1997 में सीरियल मुंगेरी का भाई नौरंगी लाल से अपना सफर शुरूू किया। मेरी पहली फिल्म मंगल और वर्तमान में जुड़वा टू है। दो सौ से भी अधिक फिल्में कर चुका हूं। वर्तमान में 15 फिल्मों की शूटिंग चल रही है।
राजपाल ने बताया कि फिल्म की शूटींग झारखंड के ही विभिन्न क्षेत्रों में होगी। पूरी यूनिट फिलहाल 10 दिनों तक झारखंड में शूटिंग के लिए रहेगी। झारखंड प्रदेश सहित देश में कई ऐसी जगहें हैं, जहां अच्छी फिल्मों को निर्माण किया जा सकता है।
फिल्म का मतलब मनोरंजन:
राजपाल कहते हैं कि देश में अच्छी पटकथा और विषयों पर फिल्मों का निर्माण किया जाना चाहिए। मनोरंजन को अच्छे ढंग से पेश करने की आवश्यकता है, जिससे बच्चे, महिला और बुजुर्गाें का आशिर्वाद मिले। सिनेमा का मतलब ही मनोरंजन है।
अन्य कलाकारों ने कहा
फिल्म की हीरोईन स्टेफी पटेल ने कहा कि मैं हिंदी, तेलगू और नागपुरी फिल्म की शूटिंग कर रही हूं। फेमिना के भी एक बड़े ऑफर पर काम कर रही हूं। लव स्ट्रीट युवाओं पर केंद्रित फिल्म है। यह ऑनलाइन और ऑफलाइन प्रेम कथा पर आधारित है।
मुंबई की अदाकारा आयशा कपुर ने बताया कि यह मेरी पहली फिल्म है। इसमें मेरी भूमिका काफी फनी है, जो युवाओं को काफी पसंद आएगी।
सहयोग : अफरोज आलम
Rajpal apki film fantastic
ReplyDelete