Video Of Day

Latest Post

तीन बच्‍चों की मौत की जांच का आदेश

  • मुख्‍यमंत्री ने एक-एक लाख रुपये देने की घोषणा की
पलामू। जिले के पाटन के लोइंगा गांव में तीन बच्चों की मौत रविवार को हो गई। ग्रामीणों का आरोप है कि गलत टीकाकरण के कारण बच्चों की मौत हुई है। इससे गुस्साए ग्रामीणों ने संबंधित एएनएम को बंधक बना लिया है। उधर, मुख्यमंत्री रघुवर दास ने बच्चों की मौत की सूचना को गंभीरता से लिया है। पूरे मामले की जांच के आदेश दिए हैं। उन्होंने कहा कि इस घटना से मन दुखी है जिसकी भी गलती होगी उसे बख्‍शा नहीं जाएगा। मुख्यमंत्री ने पीड़ित परिवारों को एक-एक लाख रुपये की सहायता राशि दिए जाने की घोषणा भी की है।

मृतकों में उज्‍ज्‍वल कुमार (पिता-उपेंद्र ठाकुर), आर्यन कुमार भूईंया (पिता- धीरेंद्र भूईंया) भी हैं। गंभीर प्रभात कुमार, आयुष, संतोष यादव, निरंजन, प्रेरणा कुमारी को सदर अस्पताल ले जाया गया है।घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने एनएम को बंधक बनाकर वरीय पदाधिकारियों को सूचना दी, पर कोई नही पहुंचा। रविवार को करीब 9:20 बजे सत्तारूढ़ दल के मुख्य सचेतक सह विधायक राधाकृष्ण किशोर पहुंचे। उनके साथ बीडीओ भी थे। व्यवस्था से नाराज ग्रामीणों ने पंचायत सचिवालय के पास सडक भीजाम कर दिया था।

No comments