Video Of Day

Latest Post

पुलिस अवर निरीक्षक के अभ्‍यर्थियों की शारीरिक जांच 10 अप्रैल से


रांची। झारखंड संयुक्‍त पुलिस अवर निरीक्षक प्रतियोगितया परीक्षा-2017 के अंतर्गत शारीरिक दक्षता परीक्षा के बाद अभ्‍यर्थियों की चिकित्‍सकीय जांच होगी। यह 10 से 13 अप्रैल और 18 अप्रैल को होगी। रांची, लोहरदगा, गुमला, कोडरमा, बोकारो, धनबाद, रामगढ़, पश्चिमी सिंहभूम, हजारीबाग, गिरिडीह, देवघर और दुमका जिला सदर अस्‍पताल में अभ्‍यर्थियों की जांच होगी। इस बाबत झारखंड कर्मचारी चयन आयोग ने आदेश जारी किया है।

अभ्‍यर्थियों को सुबह 9.30 बजे तक तय जगह पर उपस्थित हो जाना है। उन्‍हें अपने साथ मुख्‍य परीक्षा का मूल प्रवेश पत्र, मूल फोटो पहचान पत्र और इसकी स्‍वअभिप्रमाणित प्रति (पासपोर्ट, मतदाता पहचान पत्र, ड्राईविंग लाईसेंस, आधार कार्ड, पैन कार्ड)। इसके अलावा आवदेन के समय प्रयोग किया गया रंगीन पासपोर्ट साईज का चार फोटो भी लाना है। आयोग के मुताबिक चिकित्‍सकीय जांच कार्यक्रम में उपस्थित अभ्‍यर्थियोंका बायोमैट्रिक मिलान किया जाएगा। चिकित्‍सीय जांच कार्यक्रम में अनुपस्थित अभ्‍यर्थियोंको अन्‍य अवसर नहीं दिया जाएगा। सभी अभ्‍यर्थियों का तिथिवार रोल नंबर भी जारी कर दिया गया है।

No comments