कुरमी महाजुटान को लेकर किया जनसपंर्क
रामगढ़। पूर्व मंत्री सह मांडू विधायक जयप्रकाश
भाई पटेल और पूर्व मंत्री लालचंद महतो ने रामगढ़ जिले के गोला प्रखंड के पतरातू, मुरुडीह, संग्रामपुर, हुलु, सरलाकला और
कुम्हरदगा गांव दौरा किया। जनसंपर्क
अभियान कर 29 अप्रैल को कुरमी संघर्ष मोर्चा द्वारा आयोजित कुरमी/ कुड़मी महाजुटान
में भारी संख्या में लोगों के जुटने की अपील की। विधायक ने कहा कि कुरमी समाज
आर-पार की लड़ाई के लिए एकजुट हो चुका है। सरकार कुरमी जाति को अनुसूचित जनजाति
में सूचीबद्ध करने के लिए कार्रवाई नहीं करती है तो कुरमी समाज सरकार को उखाड़
फेंकने में भी पीछे नहीं हटेगा।
श्री लालचंद ने कहा कि कुरमी समाज अब सिर्फ वोट
बैक नहीं है। राज्य के तमाम राजनीतिक दलों से यह स्पष्टीकरण चाहता है कि कुरमी
जाति के इस आंदोलन में आपकी क्या सहभागिता होगी। इसके खुलासे के लिए कुरमी
महाजुटान 29 अप्रैल को राज्य के तमाम राजनीतिक दलों के प्रमुख नेता को आमंत्रित
किया जाएगा। कुरमी समाज उसी मंच पर निर्णय करेगा जो कुरमी के मुद्दे पर बात करेगा कुरमी समाज उनके साथ
चलेगा।
No comments