एनएलसी इंडिया के सीएमडी बने राकेश
नई दिल्ली। एनएलसी इंडिया लिमिटेड (पूर्व निवेली लिग्नाईट
कारपारेशन) के नए सीएमडी राकेश कुमार होंगे। लोक उद्यम चयन बोर्ड ने छह अप्रैल को
इंटरव्यू के बाद उनके नाम की अनुशंसा कर दी है। मंत्रालय से आदेश जारी होने के बाद
वह पदभार ग्रहण करेंगे। श्री कुमार अभी इसी कंपनी में निदेशक (वित्त) के तौर पर काम
कर रहे हैं। इंटरव्यू में श्री कुमार सहित तीन अफसरों ने हिस्सा लिया। इसमें एनसीएल
के निदेशक (एचआर) वी वीक्रमन और एनएमडीसी के निदेशक (पीएंडपी) प्रदीप कुमार सत्पथी
शामिल हैं।
No comments