Video Of Day

Latest Post

इंटरनेशनल पब्लिक स्‍कूल में रंगोली प्रतियोगिता

रांची। राजधानी के कांके जोड़ा पुल स्थित इंटरनेशनल पब्लिक स्‍कूल में शनिवार को रंगोली प्रतियोगिता हुई। फातमा शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय के प्रशिक्षणार्थियों ने यह प्रतियोगिता कराई। कक्षा नौवीं और दशमी के विद्यार्थियों ने विभिन्‍न विषयों पर रंगोली बनाई। ग्रुप 2 ने पृथ्‍वी दिवस, ग्रुप 1 ने प्रदूषण और ग्रुप 6 ने बेटी बचाओ-बेढ़ी पढाओ विषय पर रंगोली बनाकर क्रमश: पहला, दूसरा और तीसरा स्‍थान प्राप्‍त किया। निर्णायक मंडल में प्राचार्य एसके मिश्र, शिक्षिका राखी, रंजना और सरिता कुमारी शामिल थे। प्रतियोगिता का संचालन विशाल, सोनू, शीला, अनिश्‍या, सदफ, जूही, प्रियंका, विनय और सबीह के सहयोग से संपन्‍न हुआ।

No comments