Video Of Day

Latest Post

टीजीटी हाई स्‍कूल अभ्‍यर्थियों को नहीं मिला सटीक जवाब


रांची। टीजीटी हाई स्कूल अभ्यर्थियों को जेएसएससी से सटीक जवाब नहीं मिला। राज्‍य भर के अभ्‍यर्थी चार अप्रैल को रांची के मोरहाबादी स्थित केंद्रीय पुस्तकालय में एकत्र हुए। वहां से उपायुक्त कार्यालय गए। जल्‍द रिजल्‍ट निकालने के लिए मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। इसके बाद अभ्‍यर्थी जेएसएससी के सचिव मेघु बड़ाईक और परीक्षा निरीक्षक योगेंद्र दुबे से मिले। उन्‍हें मांग पत्र सौंपा।
सचिव और परीक्षा निरीक्षक से इस विषय पर अभ्‍यर्थियों की वार्ता भी हुई। अभ्‍यर्थियों के मुताबिक उन्‍हें कोई सटीक जबाब इस विषय पर नही मिला। आश्वासन मिला कि हाई स्कूल रिज़ल्ट पर काम हो रहा है। रिजल्ट सही समय में आ जायेगा। रिजल्ट छात्रों के पक्ष में होगा। जेएसएससी पूरी ईमानदारी और निष्पक्षता से कॉपी की जांच कर रहा है। अभ्यर्थी को कहा गया कि किसी भी दलाल और भ्रामित करने वाले की बातों में नहीं आये। कोई गड़बड़ी की आशंका दिखाई दे तो इसकी सूचना आयोग को जरूर दे।
हाई स्कूल शिक्षक के अभ्यर्थी रिजल्ट में देरी को लेकर बहुत चिंतित और निराश है। हाई स्कूल शिक्षक नियुक्ति की परीक्षा खत्‍म हुए पांच महीने होने को है, लेकिन अभी तक रिजल्ट प्रकाशित नही हुआ है। यह नियुक्ति जिला स्तरीय है। रिजल्ट प्रकाशन जिलावार किया जा सकता हैसरकार और संबंधित विभाग से इस संबंध में कोई सूचना नहीं मिलने पर सभी अभ्यर्थी अंधकार में है।
सरकार द्वारा कुछ हाई स्कूलो को मर्ज करने का निर्णय लिया गया है। रिटार्यड टीचर और निजी शिक्षक घंटी  के आधार पर नियुक्त करने का निर्णय सभी छात्रों में डर और मानसिक तनाव बढ़ा रहा है। इससे छात्रों का मनोबल टूट रहा है। अभ्यार्थियों का मांग है कि जल्द से जल्द हाई स्कूल शिक्षक नियुक्ति का रिजल्ट प्रकाशित हो। ऐसा नहीं होने पर अभ्यार्थी धरना देने को बाध्‍य होंगे। एक मई को धरना देने का निर्णय हुआ है।

No comments