Video Of Day

Latest Post

सेमिनार के बहाने कहीं और साधा गया निशाना


लोहरदगा। कहीं पर निगाहें, कहीं पर निशाना। इन दिनों ये कहावत जिले में चर्चा में है। नगर बचाओ संघर्ष समिति के बैनर तले कार्यक्रम होने के बाद से ही लोग इसपर बात करने लगे हैं। समिति के बैनर तले हुए कार्यक्रम में एक साथ अध्यक्ष पद की कांग्रेस उम्मीदवार अनुपमा भगत और उपाध्यक्ष पद के भाजपा प्रत्याशी ओमप्रकाश सिंह एक साथ दिखे। लोहरदगा विधायक सुखदेव भगत और निजी विद्यालय के संचालक प्रवीण कुमार सिंह भी। इन पदों के लिए कई अन्‍य प्रत्याशी भी खड़े हैं। वे नजर नहीं आए।
इस अवसर पर जुटे स्‍कूलों के शिक्षक और अन्‍य लोगों को खास प्रत्‍याशी को वोट देने का संकेत भी दिया गया। इससे चर्चा ए आम है कि निकाय चुनाव में पदों को लेकर खिचड़ी पक गई है। वैसे, जानकारों का कहना कि चुनाव में हर कोई अपने-अपने हिसाब से खिचड़ी बनाने का प्रयास करते हैं। इसमें छौंक लगाने का काम आम जनता ही करती है। वहीं निर्णायक होता है। मतदान 16 अप्रैल को है। वैसे, आयोजकों का कहना है कि नगर केे विकास के चर्चा के लिए कार्यक्रम किया गया। इसका काेेई और आशय नहीं था।

No comments