Video Of Day

Latest Post

बच गए नगर विकास मंत्री सीपी सिंह

रांची। सूबे के नगर विकास मंत्री सीपी सिंह बच गए। उन्‍हें कोर्ट ने बरी कर दिया। उनके साथ-साथ भाजपा नेता गामा सिंह, पूर्व सांसद अजय मारू, खादी बोर्ड के अध्यक्ष संजय सेठ भी बरी किए गए। इन चारों पर वर्ष 2008 में मधु कोड़ा के मुख्‍यमंत्री काल में सरकारी काम में बाधा डालने, धारा 144 का उल्‍लंघनकरने और बैरिकेटिंग तोड़ने का आरोप था। 

यह वाक्‍या 23 मई 2008 को हुआ था। उस दिन राजभवन और सीएम आवास का घेराव के कार्यक्रम का कार्यक्रम था। इस दौरान उनपर ये आरोप लगे थे। साक्ष्य के अभाव में सभी को बरी ज्‍यूडिशल मजिस्ट्रेट रेमी प्रफुल्ल बा ने बरी किया। जानकारी हो कि दो साल से अधिक की कोर्ट से सजा सुनाए जाने पर विधायकी समाप्‍त किए जाने का प्रावधान है। सिल्‍ली विधायक अमि‍त महतो और गोमिया विधायक योगेंद्र महतो की विधायकी इसी प्रावधान के तहत खत्‍म की जा चुकी है।

No comments