Video Of Day

Latest Post

सीएम ने की नक्सल प्रभावित क्षेत्रों के विकास की समीक्षा बैठक

गिरिडीहझारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास ने गिरिडीह के नक्सल प्रभावित पीरटांड़ तथा भेलवाघाटी के केंद्रित क्षेत्र के विकास की समीक्षा बैठक की। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि उग्रवाद प्रभावित क्षेत्रों में स्वरोजगार को बढ़ावा दें। उन्होंने कहा कि जिन इलाकों में गरीबी ज्यादा है उन्हें चिन्हित कर विकास योजनाओं से जोड़ें। सीएम ने कहा कि बेरोजगारी तथा गरीबी की वजह से युवा भटक कर उग्रवादियों के साथ जुड़ जाते हैं। युवाओं को रोजगार के लिए प्रशिक्षण उपलब्ध करवाया जाए ताकि वह स्वरोजगार के माध्यम से अपनी आजीविका चला सकें।

रघुवर दास ने एंटी नक्सल ऑपरेशन में सफलता के लिए गिरिडीह पुलिस को बधाई दी। पुलिस प्रशासन को कार्रवाई और तेज करने का निर्देश दिया है। उन्होंने नाबार्ड (राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक)से 1500 करोड़ रुपए ऋण लेकर हर गांव को मुख्य पथ से जोड़ने का कार्य करें।

No comments