पाकुड़ का विकास मेरी पहली प्राथमिकता: अकिल अख्तर
पाकुड़। संग्रामपुर पंचायत के कुलापहरी ग्राम में झामुमो के केंद्रीय सचिव और पाकुड़ के पूर्व विधायक अकिल अख्तर के निजी फंड से डीप बोरिंग पाइप लाइन ओर पानी टंकी का उद्घाटन कर तुरंत काम को चालू कराया गया। इस काम को चालू होते देख पूरे पंचायत के लोगो में जबरदस्त उत्साह देखा गया। अकिल अख्तर ने लोगो से कहाँ की पाकुड़ विधानसभा में उनके कार्यकाल में जितना विकाश हुआ है देश आजादी के 70 साल बाद भी किसी जनप्रतिनिधि ने नही किया।
उन्होंने कहाँ की में पाकुड़ विधानसभा में विकाश की राजनीति करता हूं। और यहां के अभी के विधायक झूठा वादा करके वोट की राजनीति करता है आने वाले चुनाव में पाकुड़ विधानसभा की जनता झूठे वादा करने वाले विधायक की गद्दी से उतार कर पुनः पाकुड़ के विकाश पुरूष अकिल अख्तर को पाकुड़ के विधायक के रूप में देखना चाहती है इस मौके पर झामुमो के हबीबुर्रहमान मास्टर अमीन महबूब आलम सेलिम सेख हाजी अजीजुल सेख मौलाना आंजरूल नेकतार सेख ओर सैकड़ो ग्रमीण मौजूद थे।
उन्होंने कहाँ की में पाकुड़ विधानसभा में विकाश की राजनीति करता हूं। और यहां के अभी के विधायक झूठा वादा करके वोट की राजनीति करता है आने वाले चुनाव में पाकुड़ विधानसभा की जनता झूठे वादा करने वाले विधायक की गद्दी से उतार कर पुनः पाकुड़ के विकाश पुरूष अकिल अख्तर को पाकुड़ के विधायक के रूप में देखना चाहती है इस मौके पर झामुमो के हबीबुर्रहमान मास्टर अमीन महबूब आलम सेलिम सेख हाजी अजीजुल सेख मौलाना आंजरूल नेकतार सेख ओर सैकड़ो ग्रमीण मौजूद थे।

No comments