Video Of Day

Latest Post

गोल्‍ड पदक जीतने पर अनु को भाजयुमो ने सम्‍मानित किया

जमशेदपुर। जिले के मानगो मंडल अंतर्गत दाईगुड्डू निवासी केपीएस मानगो की छात्रा अनु पांडे ने नोवामुंडी में स्टेट बॉक्सिंग चैंपियनशिप के सब जूनियर बालिका वर्ग में गोल्ड पदक जीता। बेस्ट बॉक्सर का खिताब जीता। इस जीत पर भाजपा के स्थापना दिवस पर भारतीय जनता युवा मोर्चा मानगो मंडल के महामंत्री प्रेम दीक्षित और मंत्री जगदीश साव ने अनु पांडे को सम्‍मानित किया। उसके घर जाकर पुष्पगुच्छ प्रदान किया। आगे की बॉक्सिंग खेल के लिए शुभकामनाएं दी। सहायता प्रदान करने की आश्वासन दिया। मौके पर युवा मोर्चा कार्यसमिति सदस्य मनीष दीक्षित, लल्लन यादव, राहुल गुप्ता, राजा राय सहित अनु के माता-पिता उपस्थित थे।

No comments