Video Of Day

Latest Post

अंबेडकर को राजनीति में नहीं घसीटना चाहिए- पीएम नरेंद्र मोदी

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर के नाम पर‍ सियासत करने वालों को बुधवार को जवाब देते हुए कहा कि 'हमारी सरकार अंबेडकर के दिखाए रास्‍ते पर चल रही है. अंबेडकर को राजनीति में नहीं घसीटना चाहिए.' दिल्‍ली में वेस्‍टर्न कोर्ट एनेक्‍सी का उद्घाटन करने के बाद पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि अंबेडकर को हमारी सरकार ने मान-सम्‍मान दिया है। उनके नाम पर पहले से ही राजनीति होती आई है।

उन्होंने कहा कि उनकी सरकार शुरू से ही अंबेडकर के बताए रास्ते पर चली है।सरकार का मकसद सबका साथ, सबका विकास करना है। अंबेडकर को राजनीति में नहीं घसीटना चाहिए।इतना ही उन्होंने कहा कि सरकारी एजेंसी के काम में तेजी आई है।शहरी विकास मंत्रालय ने समय सीमा में दिल्‍ली में बहुत बढि़या एनेक्‍सी बनाया है।समाज के अंतिम व्‍यक्ति तक विकास पहुंचाना सरकार का लक्ष्‍य है। ऐसे में वह समाज के निचले तबके लिए काम करते रहेंगे।

No comments