कोयला कामगारों को जून में मिलेगा एरियर
रांची। कोल इंडिया और सहायक कंपनियों में
कार्यरत कामगारों को 10 जून से पहले दसवें वेतन समझौते का एरियर मिलने की संभावना है।
इसका भुगतान एकमुश्त करने की योजना है। इस बाबत कोल इंडिया कार्मिक विभाग ने प्रस्ताव
तैयार किया है। इसकी मंजूरी के लिए निदेशक (वित्त) को भेजा है। कार्मिक विभाग ने सभी
सहायक कंपनियों के निदेशक (वित्त) को भी इसका भुगतान करने के लिए निर्देश जारी करने
की बात कही है। इससे कंपनियों में काम करने वाले और रिटायर हुए 3.50 लाख कामगारों को
लाभ होगा। एरियर की पहली किस्त 51 हजार रुपये का भुगतान हो चुका है।
श्रमिक संगठन एटक के लखनलाल महतो ने बताया कि शहरी क्षेत्र
में रहने वाले कामगारों को आवास भत्ता का भुगतान भी जून माह के तनख्वाह से होगा।
इसका भुगतान जुलाई में किया जाएगा। केंद्र सरकार के निर्धारित दर पर यह दिया जाएगा।
श्री महतो ने बताया कि जून के पहले सप्ताह में एपेक्स कमेटी या स्टेंडाईजेशन कमेटी
की बैठक होने की संभावना भी है। इसमें नि:शक्त कामगारों की सुविधा, यात्रा भत्ता के भुगतान, आश्रितों को मिलने वाले मोनेटरी कंपसेशन, ओवर टाईम सहित कई अन्य मामलों पर चर्चा होगी।
इसके बाद क्रियान्वयन आदेश (आईआई) जारी किया जाएगा।
No comments