Video Of Day

Latest Post

स्‍कूल में होगा बाल संसद का पुनर्गठन


लोहरदगा। राजकीयकृत उत्‍क्रमित उच्‍च विद्यालय चितरी, सेन्‍हा में संकुल समन्वयक सिठियो के उपस्थिति में बाल संसद का पुनर्गठन किया गया। सत्र 2018 -19 के लिए सभी बाल सांसदों को प्रधानमंत्री और अध्यक्ष के चुनाव के साथ मंत्रीमंडल के विस्तार के नियमों को विस्तृत से बताया गया। प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार और अध्यक्ष पद के लिए 4-4 सांसदों का नाम आया सभी उम्मीदवारों को अपना-अपना चुनाव चिह्न आवंटित किया गयासाथ ही चुनाव प्रचार के लिए 2 दिनों का समय दिया गया। मतदान 19 मई को होगा। उसी दिन मतगणना होगा और परिणाम आएंगे। शपथ ग्रहण समारोह भी होगा।

No comments