Wednesday, 16 May 2018

निफ्ट में श्रेयसी को मिला 19वां रैंक


रांची। श्रेयसी दीप्‍त ने नेशनल इंस्‍टीट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी (निफ्ट) 2018 की परीक्षा में 19वां रैंक हासिल किया। निफ्ट वस्‍त्र मंत्रालय के अधीन संचालित है। श्रेयसी रांची की रहने वाली है। वह दिल्‍ली पब्लिक स्‍कूल की छात्रा रही है। इसके पिता मनोज कुमार वर्मा और माता विभा प्रसाद है। देश में निफ्ट के 16 कैंपस में 2,370 सीटें हैं। इस परीक्षा में देश भर के करीब 22 हजार परीक्षार्थी शामिल हुए थे। श्रेयसी ने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता के साथ स्‍कूल के शिक्षकों को दिया।

No comments:

Post a Comment