सीसीएल में शुरू हुुुुई ग्रीष्मकालीन बैडमिंटन प्रतियोगिता
रांची। सीसीएल के गांधीनगर रिक्रियेशन क्लब में 22 मई से चतुर्थ ग्रीष्मकालीन बैडमिंटन प्रतियोगिता शुरू हुई। इसका उद्घाटन मुख्य अतिथि निदेशक (कार्मिक) आरएस महापात्र ने किया। विशिष्ट अतिथि डीएवी स्कूल, गांधीनगर के प्राचार्च एसके सिन्हा के साथ सीसीएल महाप्रबंधक (कल्याण) रश्मि दयाल, प्रबंधक (खेल) आदिल हुसैन भी उपस्थित थे। यह 24 मई तक प्रतिदिन 10.50 से शाम 5 बजे तक चलेगी। इसमें रांची, बोकारो, खूंटी और गुमला के विभिन्न स्कूलों से 120 प्रतिभागी भाग ले रहे हैं। प्रतियोगिता अंडर 13 और अंडर 10 वर्ष के वर्ग में बालक एवं बालिकाओं के लिए आयोजित की जा रही है।
अवसर विशेष पर निदेशक (कार्मिक) ने प्रतिभागियों का परिचय प्राप्त कर उत्साह बढ़ाया। कुछ युवा खिलाडि़यों को जर्सी प्रदान किया। कहा कि पढ़ाई के साथ-साथ खेलकूद भी जरूरी है। इससे शारीरिक विकास के साथ-साथ मानसिक विकास भी होता है। उन्होंने कहा कि सीसीएल प्रत्येक वर्ष इस तरह का आयोजन करता है। जिससे प्रतिभावान बच्चों को अपनी प्रतिभा निखारने का मौका मिल सके। महाप्रबंधक (कल्याण) ने कहा कि खेल भावना से खेलते हुए इस प्रतियोगिता में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रर्दशन करें। प्रतियोगिता का संचालन सीसीएल के बैडमिंटन खिलाड़ी बलराम मुखर्जी, विकाश कुमार गुप्ता, सुबीर कुमार दास और बैडमिंटन कोच/रेफरी भरत कुमार साह, वसीम, राजू रंजन की देखरेख में हो रहा है।
अवसर विशेष पर निदेशक (कार्मिक) ने प्रतिभागियों का परिचय प्राप्त कर उत्साह बढ़ाया। कुछ युवा खिलाडि़यों को जर्सी प्रदान किया। कहा कि पढ़ाई के साथ-साथ खेलकूद भी जरूरी है। इससे शारीरिक विकास के साथ-साथ मानसिक विकास भी होता है। उन्होंने कहा कि सीसीएल प्रत्येक वर्ष इस तरह का आयोजन करता है। जिससे प्रतिभावान बच्चों को अपनी प्रतिभा निखारने का मौका मिल सके। महाप्रबंधक (कल्याण) ने कहा कि खेल भावना से खेलते हुए इस प्रतियोगिता में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रर्दशन करें। प्रतियोगिता का संचालन सीसीएल के बैडमिंटन खिलाड़ी बलराम मुखर्जी, विकाश कुमार गुप्ता, सुबीर कुमार दास और बैडमिंटन कोच/रेफरी भरत कुमार साह, वसीम, राजू रंजन की देखरेख में हो रहा है।
No comments