Wednesday, 16 May 2018

शिक्षकों का अंतर जिला स्थानांतरण प्रक्रिया अगले माह से संभव

रांची। शिक्षकों का अंतर जिला स्‍थानांतरण प्रक्रिया जून-जुलाई से शुरू हो सकती है। इस मामले को लेकर अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ का एक प्रतिनिधिमंडल प्रदेश अध्यक्ष बिजेन्द्र चौबे के नेतृत्व में 15 मई को शिक्षा सचिव अमरेंद्र प्रताप सिंह से मिलासंघ ने उर्दू शिक्षकों के वेतन, प्रमोशनअंतर जिला स्थानांतरण आदि से जुड़े विभिन्न विषयों पर सचिव को जानकारी दी। संघ ने शिक्षा सचिव को सौंपे ज्ञापन में प्रमोशन नियमावली संशोधन की कार्रवाई शीघ्र पूरी करने, योजना मद में आवंटन निर्गत करने, सामान्य स्थानांतरण सहित अंतर जिला स्थानांतरण का मार्ग प्रशस्त करने, अनुकंपा पर नियुक्त और वर्ष 1982-86 में नियुक्त शिक्षकों की नियुक्ति तिथि से ग्रेड-1 में वरीयता निर्धारित करने के लिए अधिसूचना जारी करने,  प्रधानाध्यपकों के रिक्त पड़े पदों को तत्काल भरने के लिए नियम शिथिल करने, योजना इकाई को गैर योजना में बदलने, उत्क्रमित मध्य विद्यालयों में पद सृजित करने, ग्रीष्मावकाश में शिक्षकों को प्रशिक्षण से मुक्त रखने आदि विषयों की ओर ध्यान आकृष्‍ट कराया

प्रदेश मुख्य प्रवक्ता नसीम अहमद ने बताया कि शिक्षा सचिव ने प्रतिनिधिमंडल को बताया कि शिक्षकों के अंतर जिला स्थानांतरण की प्रक्रिया जून-जुलाई से प्रारंभ हो सकती है प्रोन्नत्ति नियमावली संशोधन, प्रधानाध्यपकों के पदों को भरने की कार्रवाई की जा रही है योजना इकाई को गैर योजना में बदलने की तकनीकी पहलुओं की समीक्षा की जा रही है योजना इकाई के आवंटन की कार्रवाई अंतिम चरण में हैपद सृजन का विषय विचाराधीन है ग्रीष्मावकाश में प्रशिक्षण के विषय पर शिक्षा सचिव ने कहा कि शिक्षकों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए निर्णय लिया जाएगा शिक्षा सचिव ने कहा कि विभिन्न विषयों के समाधान के लिए विभाग काम कर रहा हैप्रतिनिधिमंडल में महासचिव राम मूर्ति ठाकुरसंतोष कुमार भी शामिल थे।

No comments:

Post a Comment