Wednesday, 30 May 2018

सीसीएल के सतर्कता विभाग में सम्मान समारोह

रांची। कोल इंडिया की सहायक कंपनी सीसीएल के रांची स्थित मुख्यालय के सतर्कता विभाग में बुधवार को सम्मान समारोह हुआ। मुख्‍य सतर्कता पदाधिकारी एके श्रीवास्‍तव ने  10वीं और 12वीं में सीसीएल कर्मियों के बच्‍चों को सर्वश्रेष्‍ठ प्रदर्शन के लिए उन्‍हें सम्‍मानित किया। उन्हें शुभकामनाएं और उनके परिवारों को बधाई दिया। श्री श्रीवास्‍तव ने बच्‍चों को और भी आगे बेहतर करने के लिए प्रेरित किया।

मुख्‍यालय के सतर्कता विभाग में कार्यरत कर्मियों में धीरज कुमार के पुत्र ध्‍वज गुप्‍ता (97%),  वी त्रिवेदी की पुत्री औसमी गोपाल (96.5%), धर्मेन्द्र कुमार के पुत्र विशाल सिंह (91%) और अमरेश तिवारी की पुत्री अदिती कुमारी (95.8%) ने अंक लाया। मौके पर सतर्कता विभाग के महाप्रबंधक (सकतर्कता) गोपाल प्रसाद सहित अन्‍य अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित थे। 

No comments:

Post a Comment