Friday, 25 May 2018

एनएसयूआई के नवनिर्वाचित उपाध्‍यक्ष का अभिनंदन


रांची। एनएसयूआई के नवनिर्वाचित उपाध्यक्ष इन्द्रजीत सिंह का अभिनंदन कांग्रेस भवन में शुक्रवार को किया गया। इस अवसर पर श्री सिंह ने कहा कि अपनी पूरी टीम के सहयोग से ऊर्जा के साथ पार्टी के लिए मेहनत और ईमानदारी से काम करूंगा। ये जीत छात्रों की है। उन्हें पुष्‍पगुच्‍छ देकर सम्मानित किया गया।। मौके पर कांग्रेस के प्रवक्ता राजेश ठाकुर, प्रवक्ता राजीव रंजन, प्रवक्ता शमशेर आलम, रांची ग्रामीण अध्यक्ष सुरेश बैठा, मानस सिन्हा, यूथ कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष राजेश सिन्हा सन्नी, प्रदेश यूथ कांग्रेस चंदन सिंह, हटिया विधानसभा अध्यक्ष पंचम सिंह, रांची विधानसभा अध्यक्ष ज्योतिष यादव, सतीश पांडेय, गौरी शंकर, उमेश प्रसाद सहित अन्‍य ने अभिनंदन किया।

No comments:

Post a Comment