Thursday, 24 May 2018

चार दिनी किकबॉक्सिंग समर कैंप शुरू

रांची। झारखंड राज्य किकबॉक्सिंग खेल संघ के तत्‍वावधान में चार दिवसीय किकबॉक्सिंग समर कैंप का 24 मई से रांची के वर्द्धमान कंपाउंड में शुरू हुई। इसका उदघाटन अध्‍यक्ष निक्की शर्मा, जसवंत कुमार, मिथिलेश वर्मा ने किया। इस प्रशिक्षण शिविर में झारखंड के लगभग सभी जिलों से प्रतिभागी भाग ले रहे हैशिविर का आयोजन राज्य संघ के सचिव दीपक वर्मा के नेतृत्व में किया जा रहा है। मौके पर मो इबरार कुरैशी, प्रदीप प्रमाणिक, आरती कुमारी, पवन कुमार, रोहित रविदास, कुंदन लाल गुप्ताकाजल गुप्ता सहित अन्‍य मौजूद थे।

No comments:

Post a Comment