Sunday, 10 June 2018

केवीके में प्रशिक्षण के बाद किसानों को मिला सादा सर्टिफिकेट

लोहरदगा। किसको में कृषि विज्ञान केंद्र ने प्रशिक्षण के बाद प्रशिक्षणार्थियों को सादा सर्टिफिकेट दे दिया। उन्‍हें मधुमक्‍खी पालन का तीन दिन का प्रशिक्षण दिया गया। केंद्र में चार जून से दस जून तक पचास प्रशिक्षणार्थियों को प्रशिक्षण दिया जाना था। हालांकि तीस से पैतीस किसानों को ट्रेनिंग दे कर कोरम पूरा कर दिया गया। प्रशिक्षणार्थियों का कहना है कि तीन दिनों की आवासीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया था। वहां किसानों को रखने की कोई व्यवस्था नहीं की गई थी। प्रशिक्षणार्थियों को सिर्फ एक समय का दिन में सादा भोजन ही मिल पाया।

किसानों ने बताया कि प्रशिक्षण के पूर्व केंद्र के डॉ अशोक सिंह ने कहा था कि प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद प्रमाण पत्र और मधुमक्खी पालन के लिए दस-दस बक्सा दिए जाएंगे। हालांकि एक भी बक्सा नहीं दिया गया। सर्टिफिकेट दिया भी गया तो उसमें दिनांक, पत्रांक, नाम, पता और प्रशिक्षण प्रभारी का हस्ताक्षर तक नहीं है। इससे किसानों में भारी नाराजगी है। पूछे जाने पर डॉ अशोक सिंह ने कहा कि अभी बक्सा देने का प्रावधान नहीं है। केंद्र के डॉ शंकर सिंह ने कहा कि किसी काम से बाहर गया हुआ था। किसान सर्टिफिकेट उठा-उठा कर ले गए। मुझे उनके ऊपर एफआईआर करना चाहिये था।

No comments:

Post a Comment