प्रेमसंस मोटर में चल रहा ऑटो गियर शिफ्ट स्कीम
रांची। प्रेमसंस मोटर पर इस सप्ताह ऑटो गियर
शिफ्ट स्कीम चल रहा है। इसके तहत हर ऑटो गियर शिफ्ट (एजीएस) की खरीद पर 3,500 रुपये का रिवर्स पार्किंग सहायक सेंसर मुफ्त दिया जा
रहा है। एक्सचेंज पर स्पेशल बोनस दिया जा रहा है। ऑटो गियर शिफ्ट अपने बेहतरीन माईलेज, लो मेंटनेंस, ऑटोमेटिक और मैन्युअल दोनों मोड में चलने
के लिए के साथ फन और आसान ड्राइव के लिए बेस्ट विकल्प है। ऑटो गियर शिफ्ट एक फ्यूचर
टेक्नोलॉजी है, जो मारूति सुजुकी की अधिकतर कारों में आती है।
No comments