Sunday, 10 June 2018

आईआईटी में चुने गए सीसीएल के लाल-लाडली के बच्चे

रांची। सीसीएल के लाल और सीसीएल की लाडली योजना के दो बच्‍चों का चयन आईआईटी में हुआ। ये बच्‍चें 2016-18 बैच के हैं। चयनित निखिल निश्च्छल के पिता किसान हैं। सिद्धांत के पिता दर्जी का काम करते हैं। सीसीएल के सीएमडी गोपाल सिंह ने इनके प्रदर्शन पर बधाई दी। उनके परिवारों को बधाईयां दी। सीसीएल के सीएसआर विभाग द्वारा यह महत्‍वाकांक्षी योजना चलाई जा रही है।इसकी शुरूआत वर्ष 2012 में सीएमडी श्री सिंह के मार्गदर्शन में हुई थी।

योजना का उद्देश्‍य राज्‍य के ग्रामीण क्षेत्र में रह रहें प्रतिभावन विद्यार्थियों का सीसीएल द्वारा डीएवी गांधीनगर स्‍कूल दाखिला कराकर निःशुल्क शिक्षण, आवास एवं अन्य सुविधाएं देना है। सीसीएल के लाल और लाडली के बच्‍चों का चयन 10वीं कक्षा के बाद किया जाता है। सभी छात्रों को 11वी और 12वीं कक्षा के साथ-साथ आईआईटी-जेईई का भी नि:शुल्‍क प्रशिक्षण दिया जाता है। सीसीएल के अधिकारी शिक्षक के रूप में योगदान दे रहें हैं। गत वर्ष से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग आधारित स्मार्ट क्लास के माध्यम से सीसीएल के तीन केंद्र और बीसीसीएल के चार केंद्रों में प्रशिक्षण दिया जा रहा है। वर्तमान में सीटों की संख्‍या 388 है।

No comments:

Post a Comment