Sunday, 10 June 2018

कोयला पेंशन स्‍कीम में संशोधन का गजट नोटिफिकेशन


रांची। कोयला खान पेंशन स्‍कीम 1998 में संशोधन किया गया है। इसका गजट नोटिफिकेशन आठ जून को प्रकाशित किया गया है। कोयला मंत्रालय के संयुक्‍त सचिव आशीष उपाध्‍याय द्वारा इसे प्रकाशित किया गया है। इसमें कहा गया है कि इस स्‍कीम को कोयला खान पेंशन (संशोधन) स्‍कीम 2018 कहा जा सकता है। इसके तहत मूल वेतन और वीडीए पर कामगारों के वेतन का सात प्रतिशत इस स्‍कीम में देय होगा। इतनी ही राशि प्रबंधन (कोल इंडिया प्रबंधन) भी देगा। यह एक अक्‍तूबर 2017 से प्रभावी होगा। जानकारी हो कि पेंशन फंड को मजबूत बनाने के लिए प्रबंधन और श्रमिक संगठनों में इस पर सहमति बनी थी। लगातार खबर आ रही थी कि पेशन फंड की स्थिति काफी खराब है। इसे मजबूत नहीं करने से आने वाले कुछ सालों के बाद कामगारों को पेंशन मिलना बंद हो जाएगा। इसके मद्देनजर यह कदम उठाया गया था।

No comments:

Post a Comment