Saturday, 9 June 2018

मारवाड़ी महिला मंच ने बच्‍चों के बीच प्रतियोगिता की

रांची। अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला मंच द्वारा निवारणपुर स्थित आदिम जनजाति स्कूल में 70 बच्चों के बीच पर्यावरण सुरक्षा विषय पर चित्रकला, केरम बोर्ड, क्रिकेट, फुटबॉल, बैडमिंटन, लुड्डो, गाना प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। उपस्थित बच्चों को बिस्किट, चॉकलेट, नास्ता, फूड पैकेट, आम पानी देने के साथ भोजन भी करवाया गया। मीडिया प्रभारी सह शाखा उपाध्यक्ष अन्नू पोद्दार ने कहा कि हमारी संस्था इस तरह की कार्यक्रम हमेशा से करती आ रही हैहमलोगों द्वारा इन मासूम बच्चों के चेहरे पर मुस्कान लाने का एक छोटा सा प्रयास है।
इस दौरान रीना फोगला ने अपने जन्मदिन के अवसर पर फलदार पौधे लगाये। उन्होंने कहा कि किसी अवसर कोई भी हो पौधा जरूर लगायेइससे पर्यावरण स्वच्छ रहेगा। आप अपनी खुशियां पूरी दुनिया में बांट सकेंगे। कार्यक्रम की संजोजिका गीता केडिया और अनामिका पसारी ने कहा कि इस तरह का कार्यक्रम हमेशा करना चाहिए, ताकि पर्यावरण को दूषित होने से बचाया जा सकें। साथ ही बच्चों में पर्यावरण के लिए अच्छी सोच को जन्म दें सकें, ताकि वो आगे चलकर पर्यावरण की सुरक्षा के सपर्पित रहे।

No comments:

Post a Comment