रांची। तनिष्क ने एक्सचेंज ऑफर दिया है। ठसके तहत ग्राहक पुराने आभूषण को एक्सचेंज कर नये आभूषण ले सकते हैं। योजना के तहत किसी भी कैरेट के गहनों जीरो लॉस पाये। यह ऑफर 14 कैरेट और उससे अधिक के आभूषण पर लागू है। पुराने सोने पर 100 फीसदी मूल्य पा सकते हैं। एक्सचेंज पर जीरो फीसदी कटौती की जाएगी। कंपनी के अनुसार इस स्कीम से ग्राहक नये ट्रेंड्स और डिजाइन के गहने पा सकते हैं। उन्हें अपनी जरूरतों और पसंद के अनुसार आभूषण खरीदने में मदद मिलती है। वर्तमान में झारखंड सहित तनिष्क रिटेल चेन 157 शहरों में 254 एक्सक्लूसिव बूटिक्स में फैला हुआ है।
No comments:
Post a Comment