Video Of Day

Latest Post

एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस का लाभ हुआ 230.28 करोड़ रुपये

नई दिल्ली।  जीवन बीमा कंपनी एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस का शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की दिसंबर में समाप्त तीसरी तिमाही में 21 प्रतिशत बढ़कर 230.28 करोड़ रुपये हो गया। इसकी वजह प्रीमियम आय में बढ़ोतरी है। वित्त वर्ष 2016-17 की इसी तिमाही में कंपनी का शुद्ध लाभ 190.43 करोड़ रुपये था। एसबीआई लाइफ ने शेयर बाजार को बताया कि तिमाही के दौरान उसकी कुल आय बढ़कर 9,720 करोड़ रुपये हो गई, जो पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 6,060 करोड़ रुपये थी।

कंपनी की शुद्ध प्रीमियम 5,240 करोड़ रुपये से बढ़कर 2017-18 तीसरी तिमाही में 6,780 करोड़ रुपये हो गई। इसमें करीब 30 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई। समीक्षाधीन अवधि में कंपनी की प्रबंधन के तहत परिसंपत्तियां (एयूएम) 23 प्रतिशत बढ़कर 31 दिसंबर 2016 के 90,720 करोड़ से 31 दिसंबर 2017 को 1,11,630 करोड़ रुपये हो गईं।

No comments