Video Of Day

Latest Post

संस्‍था ने रविदास जयंती मनाई

रांची। आकाश ज्‍योति संस्‍था के तत्‍वावधान में बुधवार को कांके प्रखंड के बुकरू में रविदास जयंती मनाई गई। इसकी अध्‍यक्षता सुरेंद्र राम ने की। उन्‍होंने रविदास जी की जीवनी पर प्रकाश डाला। भाजपा उपाध्‍यक्ष मनोज ने उनके जीवन संघर्षों की जानकारी दी। संस्‍था के सदस्‍य सुरेश कुमार रवि ने कहा कि कांके आरक्षित क्षेत्र है। समाज के लोगों को एकजुट होकर सरकार के पास अपनी मांगें रखनी चाहिए। धन्‍यवाद प्रदीप राम ने किया। 

No comments