Video Of Day

Latest Post

सेवा धाम ट्रस्‍ट ने आश्रम को दी सामग्री

रांची। एमआरएस श्री कृष्‍ण प्रमाणी सेवा धाम ट्रस्‍ट ने 31 जनवरी को ओरमांझी प्रखंड के सहेदा गांव स्थित महर्षि बाल्मिकी विकलांग एवं अनाथ कल्‍याण सेवाश्रम संस्‍थान को कई वस्‍तुएं दी। इसमें दैनिक उपयोग की वस्‍तुएं, भोजन, नाश्‍ते की सामग्री, वस्‍त्र, ऊनी कपड़े, फल, टूथप्रेस्‍ट, ब्रश, तेल, नहाने और कपड़ा धोने का साबुन आदि शामिल था। 
आश्रम में लगभग 100 गरीब, लाचार, बेसहारा और मंदबुद्ध‍ि बच्‍चे रहते हैं। आश्रम के सचिव मंगलदेव महतो, प्राचार्य संजीव कुमार महतो, शिक्षक कुसुम देवी, मुकेश कुमार महतो, सरिता देवी, पूजा कुमारी, फूलेंद्र महतो, कविता कुमारी, डॉ लाल मोहम्‍मद अंसारी की उपस्थित की सामान दिए गए। संस्‍था ने यह कार्यक्रम संत रविदास जयंती और महामति प्राणनाथ प्राकट्य चतर्थ शताब्‍दी महोत्‍सव के शुभ अवसर पर दिया। 
मौके पर संस्‍था के संरक्षक जगदीश प्रसाद छावनिका, डुंगरमल अग्रवाल, विजय जालान, निर्मल जालान, शिव खंडेलवाल, राजेंद्र प्रसाद अग्रवाल, वाहिस अग्रवाल, रमेंद्र पांडेय, धीरज गुप्‍ता, आलोक सिंह, धर्मजीत सिंह सहित महिला स‍मिति की सुनीता अग्रवाल, शोभा जालान, उर्मिला पाडि़या, ललिता पोद्दार, किरण पोद्दार, सुमन चौधरी, शोभा अग्रवाल भी मौजूद थे।

No comments