Video Of Day

Latest Post

ट्रस्‍ट ने बेसहारा बच्‍चे और महिलाओं को सामग्री दी

रांची। एमआरएस श्री कृष्‍ण प्रमाणी सेवा धाम ट्रस्‍ट के शिष्‍यों ने सोमवार को बिजुपाड़ा, करकट गांव स्थित माहेर अनाथालय में भोजन, वस्‍त्र और अन्‍य उपयोग की सामग्री दी। इसमें भोजन, नाश्‍ते का सामान, वस्‍त्र, ऊनी कपड़े, फल, टॉफी, मिक्‍सचर, चूड़ा, ड्राईंग बुक आदि शामिल थे। यहां एक सौ से अधिक गरीब, लाचार और बेसहारा बच्‍चे और मंद बुद्ध‍ि महिलाएं रहती है।
आश्रम की देखरेख करने वाले राजेश कुमार, उमेश नायक, किरण बेक, श्‍वाती लकड़ा, एलेक्जिया किड़ो, रुबी सिंह, सोनी वर्मा की मौजूदगी में ये सामग्री दी गई। संस्‍था के राजू अग्रवाल ने बताया कि श्री सदानंद महाराज के शिष्‍यों द्वारा समय-समय पर सेवा कार्य किए जाते हैं। इसी कड़ी को आगे बढ़ाते हुए अनाथालय में ये सामग्री दी गई। 
इस अवसर पर विद्या देवी अग्रवाल, सुनीता अग्रवाल, संतोष देवी अग्रवाल, शोभा जालान, उर्मिला पाडि़या, निकिता जालान, मंगला मोदी, ललिता पोद्दार, किरण पोद्दार, विष्‍णु सोनी, राजू अग्रवाल, धीरज गुप्‍ता, अमर बारला, आलो‍क सिंह सहित अन्‍य मौजूद थे। 

No comments