Video Of Day

Latest Post

हल्‍ला बोलने के लिए तैयार हो रहे अभिभावक

रांची। प्राइवेट स्कूलों की मनमानी के विरोध और केंद्र एवं राज्य सरकारों को जगाने के लिए 3  फरवरी को देशव्यापी हल्ला बोल आंदोलन हो रहा है। झारखंड की राजधानी रांची में फेडरेसन ऑफ झारखंड अभिभावक महासंघ की ओर से उस दिन 11  बजे से मोरहाबादी मैदान स्थित महात्मा गांधी प्रतिमा के समक्ष उपस्थित हो कर शांतिपूर्ण तरीके से विरोध प्रदर्शन किया जाएगा। कार्यक्रम की सफलता को लेकर आज फेडरेशन के अध्यक्ष अजय राय ने रांची के विभिन्न क्षेत्रों के अभिभावकों के साथ बैठक की। उन्हें 3 फरवरी के हल्ला बोल कार्यक्रम में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेने को कहा।
अभिभावकों का मानना हैं इस हालात के लिए स्कूल और सरकारी अधिकारी दोनों पूर्णरूप से दोषी हैं। इसलिए यह निर्णय लिया है कि अब सभी अभिभावक मिलकर एक साथ सोई हुई केंद्र  सरकार और अपनी-अपनी राज्य सरकार को जगायेंगे। आंदोलन में महाराष्ट्र, आंध्रप्रदेश, तमिलनाडु, मध्यप्रदेश, राजस्थान, गुजरात, उत्तरप्रदेश, उत्तराखंड, बिहार, झारखण्ड, तेलंगाना, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, हिमाचल, कर्णाटक आदि राज्य भाग ले रहे हैं। इसके लिए सभी राज्यों में जिला स्तर पर अभिभावकों से विभिन्न प्रकार से संपर्क अभियान शुरू हो चुका है। बैठक की अध्यक्षता तलत प्रवीण ने की। इस अवसर पर सरवरी बेगम, नीरज भट्ट, इसरत आजम, मैमून खातून, शबाना खातून, रिजवाना खातून, शाना परवीन, असराइतुन निशा, रुबिया खातून अन्‍य शामिल थे। 

No comments