होलिका दहन में टायर-टयूब और हरे पेड़ नहीं जलायें
रांची। झारखंड चैंबर की पर्यावरण सुरक्षा उप समिति की बैठक सह होली मिलन चैंबर भवन में चेयरमैन किशन अग्रवाल की अध्यक्षता में मंगलवार को हुई। उन्होंने होलिका दहन में टायर-टयूब हरे पेड की टहनियों पत्तों को नहीं जलाने का अनुरोध किया। टायर टयूब जलाने से पर्यावरण बुरी तरह प्रदूषित होता है। टायर-टयूब की जली हुई काली अवशेष पूरे वातावरण -वायुमंडल का प्रदूषित कर देती है। हरे पेड पोधांे वृक्षों की टहनियों को कभी नहीं जलाना चाहिए। पेड पौधे वृक्ष पर्यावरण के मित्र हैं, वे इसका संरक्षण करते हैं। इसके पहले सदस्यों और स्टाफ ने एक एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर होली की बधाई दी एवं मिठाई खिलाया। श्री अग्रवाल ने कहा कि पानी की किल्लत को देखते हुए सुखी टीका होली खेलनी चाहिए। मौके पर महासचिव कुणाल अजमानी, अमित शर्मा, राजीव प्रकाश चौधरी, मो रब्बानी, एस खान सहित अन्य उपस्थित थे।

No comments