Video Of Day

Latest Post

जमीन रजिस्ट्री के सभी कागजात होंगे अॉनलाइन

रांचीः झारखंड के लोग अब घर बैठे ही किसी भी इलाके की जमीन की जानकारी मिल जाएगी। राज्य सरकार आजादी के बाद से 2008 तक की सभी जमीन रजिस्ट्री को अॉनलाइन करने जा रही है। इसके लिए राजस्व, निबंधन और भूमि सुधार विभाग ने प्रस्ताव तैयार कर लिया है और एजेंसी के चयन के लिए जल्द ही टैंडर निकाला जाएगा। चयन के बाद संबंधित एजेंसी हर रजिस्ट्री कार्यालय में जाकर वहां दस्तावेज को डिजीटाइजेशन के साथ-साथ उसे स्कैनिंग कर वैबसाइट पर अपलोड करेगी।

राज्य सरकार ने 2008 के बाद से जमीन की सभी खरीद-बिक्री को अॉनलाइन कर रखा है। दूसरे चरण में 1971 से 2008 तक की जमीन रजिस्ट्री का डिजीटाइजेशन किया गया, जिसे निबंधन कार्यालय में देखा जा सकता है। अब तीसरे चरण में सरकार 1947 से 1970 क की जमीन रजिस्ट्री का डिजीटाइजेशन और स्कैनिंग कर वैबसाइट पर अपलोड करेगी।

No comments