Video Of Day

Latest Post

गोद लिए गांव में चलाया सफाई अभियान


रांची। राजधानी के कांके स्थित राजकीय 10+2 विद्यालय ने सेमर टोली गांव को गोद लिया है। इसके तहत स्कूल के 11वीं कक्षा के राष्ट्रीय सेवा दल की यूनिट ने गांव के गली मुहल्‍ले में सफाई अभियान की शुरुआत गुरूवार को की। यह काम एक सप्‍ताह तक चलेगा। इसमें 50 विद्यार्थी  और शिक्षक शिक्षिकाओं ने मिलकर यह काम किया। इस क्रम में ग्रामीणों को स्‍वच्‍छता के प्रति जागरूक किया। 
अभियान दल के कार्यक्रम पदाधिकारी ध्रुव कुमार पांडेय ने सेवा दल के छात्रों से कहा कि वे ग्रामीणों को अपनी कार्यशैली से प्रभावित करें। विद्यार्थियों में इस अभियान से व्यक्तितत्व विकास के अलावा सामाजिक जागरूकता आयेगी। विद्यालय के शिक्षक सफ़दर इमाम ने कहा कि राष्ट्रीय सेवा दल की शुरुआत 1959 में की गई थी।
इस अभियान में अध्ययनरत विद्यार्थियों को जोड़कर पहले उन्हें अनुशासन, स्वच्‍छता, नशापान के खिलाफ, शिक्षा आदि का महत्व समझाना आसान है। कार्यक्रम में प्राचार्य माखा कछुवा, मुखिया अनुराधा चौरियाउपमुखिया अब्दुल अबुल, सरपंच रूबी मिंज, जमील अख्तर, सफदर इमाम, अनिता तिर्की, शम्पा मजूमदार सहित सेवा दल के छात्र छात्राएं उपस्थित थे।

सहयोग : अफरोज आलम

No comments