Video Of Day

Latest Post

कोयला कामगारों का महंगाई भत्‍ता बढ़ा

रांची। कोयला कामगारों का परिवर्तनशील महंगाई भत्‍ता तय कर दिया गया है। उन्‍हें हर महीने 7.10 प्रतिशत यह दिया जाएगा। इस संबंध में कोल इंडिया के जीएम (एमपीएंडआईआर) डीजे नायक ने आदेश जारी कर दिया है। इसे हर कोयला कंपनी के सीएमडी और निदेशकों को भेज दिया गया है। इससे कोल इंडिया और उसकी सहायक कंपनियों में काम करने वाले करीब तीन लाख से अधिक कामगारों को लाभ होगा। यह भत्‍ता एक मार्च से 31 मई तक लागू है। भत्‍ते में 0.70 प्रतिशत की बढ़ोत्‍तरी की गई है। पिछली तिमाही में उन्‍हें 6.40 फीसदी महंगाई भत्‍त मिल रहा था। इसके बाद की तिमाही में समीक्षा कर तय की जाएगी।

No comments