Video Of Day

Latest Post

बगोदर से देवघर तक बनेगी फोर लेन सड़क

फाईल फोटो
  • केंद्रीय सड़क और परिवहन मंत्रालय ने दी मंजूरी
रांची। बगोदर से देवघर तक फोर लेन सड़क बनेगी। इसकी मंजूरी केंद्रीय सड़क और परिवहन मंत्रालय ने दी है। केन्द्रीय मंत्री नीतिन गडकरी के आदेश पर विभाग के अधिकारियों ने झारखंड सरकार से डीपीआर तैयार करने को कहा है। राज्य से डीपीआर मिलते ही दोनो मार्गों का काम शुरू करने की कार्रवाई की जाएगी।
डॉ रबींद्र रॉय
कोडरमा सांसद डॉ रवीन्द्र कुमार राय ने इस संबंध में केंद्रीय मंत्री से पहल की थी। उन्‍होंने 14 मार्च को श्री गडकरी से ट्रासर्पोट भवन स्थित उनके कार्यालय में मुलाकात की थी। डॉ राय ने राष्ट्रीय राजमार्ग दो पर स्थित बगोदर से देवघर वाया सरिया, धनवार, जमुआ, चकाई, जसीडीह को राष्ट्रीय राजमार्ग में शामिल कर फोर लेन बनाने की मांग की थी। साथ ही, पीडब्ल्यूडी रोड पर स्थित चतरो से फतेहपुर मोड एनएच 33 नवादा तीसरी, गांवा, सतगांवा, गोविदंपुर को राष्ट्रीय राजमार्ग घोषित करने की मांग रखी थी। डॉ राय के मुताबिक केन्द्रीय मंत्री ने इसे स्वीकार करते हुए उक्त दोनो कार्यो की स्वीकृति प्रदान कर दी हैश्री गड़करी ने संबधित अधिकारियों को इन मार्गो के जल्द निर्माण के लिए काम करने के निर्देश दिए।

No comments