रांची सहित 11 स्टेशनों पर मुफ्त वाईफाई सुविधा
कोलकाता। सरकार की डिजिटल इंडिया पहल के तहत दक्षिण पूर्वी रेलवे ने
11 प्रमुख स्टेशनों पर वाई-फाई स्थापित किया है। इससे लाखों रेल यात्रियों मुफ्त
इंटरनेट सुविधा पर लॉग इन करने के लिए सक्षम हो रहे हैं। दक्षिण पूर्वी रेलवे ने रांची
सहित खड़गपुर, दीघा, पुरुलिया, टाटानगर, राउरकेला, झारसुगुडा,
बालासोर, महालीमरूप, बारबामबो,
तिरलडीह में यह सुविधा उपलब्ध कराई गई है। यात्रियों को रोजर्मरा के
काम करने के लिए इंटरनेट जरूरी है। ई-शासन को बढ़ावा देने के लिए डिजिटल जोन में वाई-फाई
सुविधा चाहिए। निकट भविष्य में सभी प्रमुख स्टेशनों को वाई-फाई सुविधा प्रदान करने
की योजना बनाई गई है।
No comments